pichhlagguu meaning in bagheli
पिछलग्गू के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीछे-पीछे लगे रह वाला व्यक्ति, अनुयायी
पिछलग्गू के हिंदी अर्थ
संज्ञा, विशेषण
-
जो किसी का अंधानुयायी बन कर उसके पीछे चलता हो
उदाहरण
. पिछलग्गू व्यक्ति अपने दिमाग से कोई काम नहीं करते । -
वह जो किसी का अंधानुयायी बनकर उसके पीछे चलता हो
उदाहरण
. किसी का पिछलग्गू मत बनो ।
पिछलग्गू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपिछलग्गू के कन्नौजी अर्थ
पिछ लग्गू
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीछे-पीछे चलने वाला. 2. अनुगमन करने वाला, अनुयायी. 3. आश्रय में रहने वाला 4. सेवक, दास
पिछलग्गू के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिछलगा, पीछा समास में प्रयुक्त लघु रूप; पीछे-पीछे का रहने या चलने वाला, अर्थात् जिसका कोई स्वतंत्र अस्तिव न हो
पिछलग्गू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा