पिचकारी

पिचकारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पिचकारी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी खींचकर फेंकने वाली नली, पीक

पिचकारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a syringe
  • flit gun

पिचकारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का नलदार यंत्र जिसका व्यवहार जल या किसी दूसरे तरल पदार्थ को (नल में) खींचकर ज़ोर से किसी ओर फेंकने में होता है

    विशेष
    . पिचकारी साधारणत: बाँस, शीशे, लोहे, पीतल टीन आदि पदार्थों की बनाई जाती है। इसमें एक लंबा खोखला नल होता है जिसमें एक ओर बहुत महीन छेद होता है और दूसरी ओर का मुँह खुला रहता है। इस नल में एक डाट लगा दी जाती है जिसके ऊपर उसे आगे-पीछे हटाने या बढ़ाने के लिए दस्ते समेत कोई छड़ लगी रहती है। जब पिचकारी का बारीक़ छेदवाला सिरा पानी अथवा किसी दूसरे तरल पदार्थ में रखकर दस्ते की सहायता से भीतरवाली डाट को ऊपर की ओर खींचते हैं तब नीचे के बारीक़ छेद में से तरल पदार्थ उस नल में भर जाता है और जब पीछे से उस डाट को दबाते हैं तब नल में भरा हुआ तरल पदार्थ ज़ोर से निकलकर कुछ दूरी पर जा गिरता है। साधारणतः इसका प्रयोग होलियों में रंग अथवा महफ़िलों में गुलाब जल आदि छोड़ने के लिए होता है परंतु आजकल मकान आदि धोने और आग बुझाने के लिए बड़ी-बड़ी पिचकारियों और जख़्म आदि धोने के लिए छोटी पिचकारियों का भी उपयोग होने लगा है। इसके अतिरिक्त इधर एक ऐसी पिचकारी चली है जिसके आगे एक छेददार सुई लगी होती है। इस पिचकारी की सुई की शरीर के किसी अंग में ज़रा-सा चुभाकर अनेक रोगों की औषधों का रक्त या मांसपेशी में प्रवेश भी कराया जाता है।

    उदाहरण
    . होली के दिन बच्चे पिचकारी में रंग भर-भरकर एक दूसरे के ऊपर डालते हैं।

  • किसी तरल पदार्थ को धार या फुहारे के रूप में फेंकने का एक उपकरण वह उपकरण जिसके मुँह पर एक या अनेक ऐसे छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिनके मार्ग से नली में भरा हुआ तरल पदार्थ दबाव से धार या फुहार के रूप में दूसरों पर या दूर तक छिड़का या फेंका जाता है (सिरिंज)

पिचकारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पिचकारी से संबंधित मुहावरे

पिचकारी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पिचकारी

पिचकारी के कुमाउँनी अर्थ

पिचकारि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी या अन्य किसी तरल पदार्थ को खींचकर फिर बाहर फेंकने का यंत्र, पिचकारी
  • होली में रंग खेलने के लिए बनाई गयी बाँस की खोखली नली

पिचकारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'पिचका'

पिचकारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • किसी पर दूर से रंग डालने का यंत्र विशेष

पिचकारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पंप

Noun

  • syringe: squirt

अन्य भारतीय भाषाओं में पिचकारी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पिचकारी - پچکاری

पंजाबी अर्थ :

पिचकारी - ਪਿਚਕਾਰੀ

गुजराती अर्थ :

पिचकारी - પિચકારી

कोंकणी अर्थ :

पिचकारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा