पीछा

पीछा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पीछा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी व्यक्ति या वस्तु का वह भाग जो सामने की विरुद्ध दिशा में हो , किसी व्यक्ति या वस्तु के पीछे की ओर का भाग , पश्चात्- भाग , पुश्त , 'आगा' का उलटा , जैसे,— (क) इस इमारत का आगा जितना अच्छा बना है उतना अच्छा पीछा नहीं बना है , (ख)त इस अँगरखे का पीछा ठीक नहीं है
  • किसी घटना का पश्चातवर्ती काल , किसी घटना के बाद का समय , जैसे,— (क) ब्याह का पीछा है, इसी से हाथ इतना तंग है , (ख) इतने बड़े रईस (की मृत्यु) का पीछा है, हजारों रुपए लग जाएँगे
  • पीछे पीछे चलकर किसी के साथ लगे रहने का भाव , जैसे,— (क) बड़े का पीछा है, कुछ न कुछ दे ही जायगा , (ख) चार साल तक इस साधु का पीछा किया पर इसने कुछ भी न बताया

पीछा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पीछा से संबंधित मुहावरे

  • पीछा करना

    किसी के पीछे-पीछे जाना या फिरा करना, हर समय किसी के साथ या समीप बने रहना, कोई काम निकालने के लिए अथवा कोई आशा से किसी के साथ लगे रहना

  • पीछा छूटना

    पीछा करने वाले से छुटकारा मिलना, अप्रिय साथ का कष्ट दूर होना, गले पड़े हुए का साथ छूटना, पिंड छूटना, जान छूटना

  • पीछा छुड़ाना

    पीछा करने वाले से छुटकारा प्राप्त करना, किसी बात के आग्रह से तंग या दुःखी करने वाले से अपने आपको दूर कर लेना, गले पड़े हुए व्यक्ति से जान छुड़ाना

  • पीछा छोड़ना

    पीछा करने का काम बंद करना, किसी आशा या प्रयोजन से किसी के साथ फिरना बंद करना, सहारा छोड़ना

पीछा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क़िसी घटना के बाद का काल, पिछला भाग पीछा करना

पीछा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पीछे का भाग

पीछा के मगही अर्थ

  • आगा या आगे का उलटा; किसी प्राणी या वस्तु के पीछे का भाग; किसी के पीछे लगने का भाव, गैरहाजिरी; सामने रहने की स्थिति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा