pii.Dhhaa meaning in garhwali
पीढ़ा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैठने के लिए काठ या सूत की छोटी और ऊँची चौकी या आसन; वंशक्रम, कुल परम्परा में किसी के बाप, दादा, परदादा, अथवा बेटे, पोते, पर पोते के विचार से क्रमागत पुश्त
Noun, Feminine
- low stool or seat made of reed, bamboo cane or wood; generation, pedigree.
पीढ़ा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
चौकी के आकार का वह आसन जिसपर हिंदू लोग विशेषतः भोजन करते समय बैठते हैं , पाटा , पीठ , पीठक
विशेष
. इसकी लंबाई डेढ़ दो हाथ, चौड़ाई पौन या एक हाथ और उँचाई चार छह अँगुली से प्रायः अधिक नहीं होती । अधिकतर यह आम की लकड़ी से बनाया जाता है । अमीर लोग संगमरमर और राजा महाराजा सोने चाँदी आधि के भी पीढ़े बनवाते हैं ।
पीढ़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीढ़ा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपीढ़ा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी की छोटी चौकी जिस पर बैठकर प्रायः भोजन करते हैं
पीढ़ा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बैठने के लिए बना काष्ठ का पात्र
पीढ़ा के ब्रज अर्थ
पीढ़ा, पीठा
- पटा, चौकी
- छोटा पीढ़ा
पीढ़ा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छोटी चौकी, बैठने की तख्ती, लकड़ी की कम ऊँची आसनी
पीढ़ा के मैथिली अर्थ
- दे. पीढ़ी
पीढ़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा