pii.Dhhaa meaning in maithili
पीढ़ा के मैथिली अर्थ
- दे. पीढ़ी
पीढ़ा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
चौकी के आकार का वह आसन जिसपर हिंदू लोग विशेषतः भोजन करते समय बैठते हैं , पाटा , पीठ , पीठक
विशेष
. इसकी लंबाई डेढ़ दो हाथ, चौड़ाई पौन या एक हाथ और उँचाई चार छह अँगुली से प्रायः अधिक नहीं होती । अधिकतर यह आम की लकड़ी से बनाया जाता है । अमीर लोग संगमरमर और राजा महाराजा सोने चाँदी आधि के भी पीढ़े बनवाते हैं ।
पीढ़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीढ़ा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपीढ़ा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी की छोटी चौकी जिस पर बैठकर प्रायः भोजन करते हैं
पीढ़ा के गढ़वाली अर्थ
पीढ़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैठने के लिए काठ या सूत की छोटी और ऊँची चौकी या आसन; वंशक्रम, कुल परम्परा में किसी के बाप, दादा, परदादा, अथवा बेटे, पोते, पर पोते के विचार से क्रमागत पुश्त
Noun, Feminine
- low stool or seat made of reed, bamboo cane or wood; generation, pedigree.
पीढ़ा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बैठने के लिए बना काष्ठ का पात्र
पीढ़ा के ब्रज अर्थ
पीढ़ा, पीठा
- पटा, चौकी
- छोटा पीढ़ा
पीढ़ा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छोटी चौकी, बैठने की तख्ती, लकड़ी की कम ऊँची आसनी
पीढ़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा