पीकदान

पीकदान के अर्थ :

पीकदान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान तंबाकू थूकने का पात्र

पीकदान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a spittoon, cuspidor

पीकदान के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक विशेष प्रकार का बना हुआ वह बर्तन या पात्र जिसमें पान की पीक थूकी या डाली जाती है, उगालदान

पीकदान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थूक फेंकने वाला बर्तन

पीकदान के अवधी अर्थ

  • बर्तन जिसमें थूकते हैं
  • पीग

पीकदान के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीक थूकने का बर्तन

    उदाहरण
    . पान खा के पीकदान में थूक द।

Noun, Masculine

  • pot for betel leaf spat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा