पीला

पीला के अर्थ :

पीला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • हलदी, सोने या केसर के रंग का (पदार्थ) , जिसका रंग पीला हो, जो सोने या हल्दी के रंग का हो, पीत वर्ण, केसरिया, प्रतीकात्मक: फीका, आभारहित, निष्प्रभ, मुरझाया हुआ(चेहरा)
  • ऐसा सफेद जिसमें सुर्खी या चमक न हो , रक्त का अभावसूचक श्वेत , जिससे वर्ण की आभा न निकलती हो , कांतिहीन , निस्तेज , धुँधला सफेद , जैसे, पीला चेहरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रंग जो हलदी या सोने के रंग से मिलता जुलता होता है और जो हलदी, हरसिंगार आदि से बनाया जाता है

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शतरंज का एक मोहरा, दे॰ 'पील'

पीला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पीला से संबंधित मुहावरे

  • पीला पड़ना

    भय के कारण चेहरे पर सफे़दी आ जाना, खू़न सूख जाना, रंग उड़ जाना या फीका पड़ जाना

  • पीली फटना

    तड़का या प्रभात होना, पौ फटना

पीला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • yellow, pale, pallid
  • anaemic

पीला के ब्रज अर्थ

पीरा, पीरो, पीयर, पीयरो

विशेषण

  • हलदी के रंग का, जर्द

अन्य भारतीय भाषाओं में पीला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पीला - ਪੀਲਾ

गुजराती अर्थ :

पीळुं - પીળું

हळदरना रंगनुं - હળદરના રંગનું

पीत - પીત

फीकुं - ફીકું

फिक्कुं - ફિક્કું

उर्दू अर्थ :

पीला - پیلا

ज़र्द - زرد

कोंकणी अर्थ :

हळदुवो

पिवळो

धवो (पडप)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा