piilu meaning in hindi
पीलु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक काँटेदार वृक्ष का फल
-
एक प्रकार का काँटेदार वृक्ष जो दक्षिण भारत में अधिकता से होता है
विशेष
. यह दो प्रकार का होता है छोटा और दुसरा बड़ा । इसमें एक प्रकार के छोटे छोटे लाल या काले फल लगते हैं जो वैद्यक के अनुसार वायु और गुल्म नाशक, पित्तद और भेदक माने जाते हैं । इसके ङरे डंठलों की दतवन अच्छी होती है । पुराणानुसार इसके फुले हुए वृक्षों को देखने से मनुष्य निरोग होता है । -
एक फलदार वृक्ष जिसे पीला या पीलू कहते हैं
विशेष
. वैद्यक के अनुसार इसका फल स्वादु, कटु, तिक्त, उष्ण, भेदक तथा वायु, कफ, पित्त, गुल्म, प्रमेह, संधिवाक आदि का नाशक माना गया है । मीठा पीलु कम गरम और त्रिदोष- नाशक माना जाना है । - फूल , पुष्प
- सफेद लंबे कीडों जो सड़ने पर फलों आदि में पड़ जाते हैं
- उड़ने या रेंगने वाला छोटा जंतु
- परमाणु
- हाथी
- हड्डी का टुकड़ा , अस्थिखंड
- तालवृक्ष का तना , तालकांड
- पौधों में वह अंग जो गोल या लंबी पंखुड़ियों का बना होता है और जिसमें फल उत्पन्न करने की शक्ति होती है
- बाण
- एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है
- कृमि ९
- चने का साग
- सरपत या सरकंडे का फूल , शरतृणपुष्प
- लाल कटसरैया , किंकिरात वृक्ष
- अखरोट का पेड़
- कांचन देश का अखरोट
- हथेली , करतल
पीलु के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीलु से संबंधित मुहावरे
पीलु के गढ़वाली अर्थ
पैलू, पीळु, पिरूल, पिरूलो
पुल्लिंग
- पीला, जद्र, पीत वर्ण
संज्ञा, पुल्लिंग
- धान की ऐसी बुआई जिसकी पौध नहीं रोपी जाती |
- चीड़ की लंबी- लंबी पतली-सी नुकीली पत्तियाँ
- चीड़ की लंबी- लंबी पतली-सी नुकीली पत्तियाँ
Masculine
- yellow, yellow colour, pallid, lifeless.
Noun, Masculine
- paddy cultivation in which there is no transplantation.
- needle like leaves of coniferous trees such a pine.
- needle like leaves of coniferous trees such a pine.
पीलु के ब्रज अर्थ
पिलुआ
- वृक्ष विशेष ; एक जंगली फल
पीलु के मैथिली अर्थ
- पिलुआ
- बिनु हाड़-गोड़क कीड़ा
- worm.
- worm.
पीलु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा