पीना

पीना के अर्थ :

पीना के ब्रज अर्थ

  • दोष को स्वीकार न करना

पीना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • किसी तरल वस्तु को घूँट घूँट करके गले के नीचे उतारना , जल या जलसदृश वस्तु को मुँह के द्वारा पेट में पहुँचाना , पैट पदार्थ को मुख द्वारा ग्रहण करना , घूँटना , पान करना , जैसे, पानी पीना, शरबत पीना, दूध पीना आदि , संयो॰ क्रि॰—जाना , —डालना , —लेना
  • किसी बात को दबा देना , किसी कार्य के संबंध में वचन या कार्य से कुछ न करना , किसी संबंध में सर्वथा मौन धारण कर लेना , पूर्ण उपेक्षा करना , किसी घटना के संबंध में अपनी स्थिति ऐसी कर लेना जिससे उससे पूर्ण असंबंध प्रकट हो , जैसे,—इस मामले को वह इस प्रकार पी जायगा; ऐसी आशा तो नहीं थी
  • (गाली, अपमान आदि पर) क्रोध या उत्तेजना न प्रकट करना , सह जाना , बरदाश्त करना , जैसे,—इस भारी अपमान को वह इस तरह पी गया मानों कुछ हुआ ही नहीं
  • किसी मनो- विकार को भीतर ही भीतर दबा देना , मनोभाव को बिना प्रकट किए ही नष्ट कर देना , मारना , जैसे, गुस्सा पीना
  • किसी मनोविकार का कुछ भी अनुभव न करना , मनोभाव ही न रहने देना , कुछ भी शेष या बाकी न रखना , जैसे, लज्जा पी जाना
  • मद्य पीना , शराब पीना , सुरापान करना , जैसे,—जब जब वह पीता है तब तब उसकी यही दशा होती है , संयो॰ क्रि॰—जाना , —डालना , —लेना
  • हुक्के, चुरुट आदि का धुआँ भीतर खींचना , धूमपान करना , जैसे, हुक्का पीना, चुरुट पीना, गाँजा पीना, चंडू पीना आदि , संयो॰ क्रि॰—जाना , —डालना , —लोना
  • सोखना , शोषण करना , जज्ब करना , जैसे,—(क) यह जूता इतना तेल पिएगा, यह मैंने नहीं समझा था , (ख) मिट्टी का बरतन तो सारा घी पी जायगा , संयो॰ क्रि॰—जाना , —डालना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिल, तीसी आदि की खली

    उदाहरण
    . बिना विचार विवेक भए सब एकै घानी । पीना भा संसार जाठि ऊपर मर्रानी ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाट, डट्टा (लश॰)

पीना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पीना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पीना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • पीने की क्रिया या भाव, मद्य पीना, सोखना, चूसना, सहन करना, उपेक्षा करना, गुस्सा सहना

पीना के गढ़वाली अर्थ

पीनु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिलों का तेल निकालने के बाद का अवशेष, खल

Noun, Masculine

  • oil cake, the residue of sesame oil.

अन्य भारतीय भाषाओं में पीना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पीणा - ਪੀਣਾ

गुजराती अर्थ :

पीवुं - પીવું

धूम्रपान करवुं - ધૂમ્રપાન કરવું

उर्दू अर्थ :

पीना - پینا

कोंकणी अर्थ :

पिवप

पिवप (सोरो)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा