पीनस

पीनस के अर्थ :

पीनस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • नाक का एक रोग

पीनस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाक का एक रोग जिसमें उसकी घ्राण या वास पहचानने की शक्ति नष्ट हो जाती है

    विशेष
    . इस रोग में नाक के नथने शुष्क, कफ से भरे हुए और क्लिन्न अर्थात् गीले रहते हैं तथा उनमें जलन भी रहती है । वात और कफ के प्रकोपवाले जुकाम के लक्षण प्रायः इसमें मिलते हैं ।

  • एक रोग जिसमें छीकें आती हैं और नाक तथा मुँह से कफ़ या पानी निकलता है
  • बड़े संदूक की तरह की डोली से थोड़ी भिन्न एक प्रकार की सवारी जिसे कहार कंधे पर लेकर चलते हैं

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पालकी
  • एक प्रकार की नाव

पीनस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाक एक रोग स्त्री- पालकी

पीनस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पालकी

    उदाहरण
    . साथ मइँ पीनस जगनायक की, मचकत जाइँ पुरविया बाँस. ( आ० )

  • नाक का एक प्रकार का जुकाम जिसमें गंध ग्रहण की शक्ति नष्ट हो जाती है

पीनस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डिब्बे जैसी बन्द परदेदार डोनी

पीनस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नासिका का एक रोग

    उदाहरण
    . पीनस वार जौ तज्यो।

पीनस के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाक का एक रोग;

    उदाहरण
    . पीनस के इलाज होखे के चाहत रहे।

Noun, Masculine

  • anasal disease.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा