पीप

पीप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पीप के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मवाद, पके फोड़े का पानी

पीप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pus

पीप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घाव का मवाद; पीब
  • फूटे फोड़े या घाव के भीतर से निकलनेवाला सफेद लसदार पदार्थ जो दूषित रक्ते का रूपांतर होता है

    विशेष
    . इसमें रक्त के श्वेत कण ही अधिकता से होते हैं । उनके अतिरिक्त इसमें शरीर के सड़े हुए और नष्ट घटकों और तंतुओं का भी कुछ लाल अंश होता है । शरीर के किसी भाग में इस पदार्थ के एकत्र हो जाने से ही व्रण या फोड़ा होता है और जब तक यह निकल नहीं जाता तब तक बहुत कष्ट होता है ।

  • फोड़े आदि में से निकलने वाला सफेद विषाक्त पदार्थ
  • पके हुए घाव या फोड़े के अन्दर से निकलनेवाला वह सफेद लसदार पदार्थ जो दूषित रक्त का रूपान्तर और विषाक्त होता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पीपल'

    उदाहरण
    . सुहल्या जनु पोंनय पीप पतं ।

पीप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पीप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मवाद जो फोड़े या घाव के भीतर से निकलकर लसलसा सफेद पदार्थ होता है, रीम

पीप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पके हुए घाव या फोड़े के अन्दर से निकलने वाला वह सफेद लसदार पदार्थ जो दूषित रक्त का रूपान्तर और विषाक्त होता है, पीब, मबाद

पीप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मवाद, पीप, घाव या फोड़े का सफेद मवाद

पीप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मवाद

Noun, Masculine

  • pus.

पीप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मवाद, फोड़े फुन्सी में से निकलने वाला पीले भूरे रंग का पदार्थ

पीप के मालवी अर्थ

विशेषण

  • पीब, पाक, पस।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा