पीरी

पीरी के अर्थ :

पीरी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बूढ़ापा, वृदधावस्था
  • चेला मूड़ने का धंधा या पेशा, गुरुवाई
  • चालाकी, धूर्तता (क्व॰)
  • इजारा, ठेका, हुकूमत, जैसे,—क्या तुम्हारे बाबा की पीरी है
  • अमानुषिक शक्ति या उसके कार्य, चमत्कार, करामात (क्व॰)

हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • 'पीला'

    उदाहरण
    . यह पीरी पीरी भई, पीरी मोहि मिलाय ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीलिया या कामला रोग

पीरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पीरी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • पीली

पीरी के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • पीर या मुरीद का धंधा या करतब , दे. पिअरी', एक शस्यरोग; दखिनाहा, फसल का असमय में पीला पड़ने का रोग; जौंडिस रोग

पीरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पीतिमा
  • पाण्डुरोग

Noun

  • yellowness.
  • jaundice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा