पीतांबर

पीतांबर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पीतांबर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीला वस्त्र, श्रीराम या श्री कृष्ण का अधोवस्त्र धोती

पीतांबर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • yellow silk cloth
  • yellow silken धोती worn by men during worship
  • Krishṉā

पीतांबर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीले रंग का वस्त्र , पीला कपड़ा
  • मरदानी रेशमी धोती जिसे हिंदू लोग पूजापाठ, संस्कार, भोजन आदि के समय पहनते हैं

    विशेष
    . इस वस्त्र का व्यवहार भारत में बहुत प्राचीन काल से होता है । पहले कदाचित् पीली रेशमी धोती को ही पीतांबर कहते थे; पर अब लाल, नीली, हरी आदि रंगों की धोतियाँ भी पीतांबर कहलाती हैं ।

  • श्रीकृष्ण
  • नट , शैलूष , अभिनेता
  • विष्णु (को॰)

विशेषण

  • पीले कपड़ेवाला, पीतवसनयुक्त, पीतांबरधारी

पीतांबर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पीले रंग का वस्त्र; पीले रंग का वस्त्र धारण करने वाला व्यक्ति , कृष्ण
  • जो पीले वस्त्र पहने हुए हो

पुल्लिंग

  • पीले रंग का वस्त्र , पीला कपड़ा
  • मरदानी रेशमी धोती जिसे हिंदू लोग पूजापाठ, संस्कार, भोजन आदि के समय पहनते हैं

    विशेष
    . इस वस्त्र का व्यवहार भारत में बहुत प्राचीन काल से होता है । पहले कदाचित् पीली रेशमी धोती को ही पीतांबर कहते थे; पर अब लाल, नीली, हरी आदि रंगों की धोतियाँ भी पीतांबर कहलाती हैं ।

  • श्रीकृष्ण
  • नट , शैलूष , अभिनेता
  • विष्णु (को॰)

पीतांबर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कृष्ण भगवान्

Noun

  • "wearing yellow cloth', Lord कृष्ण।

पीतांबर के मालवी अर्थ

पीताम्बर

  • पूजा पाठ के समय पहिना जाने वाला रेशमी अधोवस्त्र, सोला, पीला वस्त्र, विष्णु।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा