piital meaning in english
पीतल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- brass
पीतल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध उपधातु जो ताँबे और जस्ते के संयोग से बनती हैं , कभी कभी इसमें राँगे या सीसे का कुछ अंश मिलाया जाता है
विशेष
. यह ताँबे की अपेक्षा कुछ अधिक दृढ़ होती है । इसका व्यवहार बहुधा थाली, कटोरे, गिलास, गगरे, हंडे आदि बरतन बनाने में होता है । देवताओं की मूर्तियाँ, उनके सिंहासन, घंटे अनेक प्रकार के वाद्य, यंत्र, ताले, कलों के कुछ पुरजे और गरीबों के लिये गहने भी पीतल से बनाए जाते हैं । पीतल की चीजें लोहे की चीजों से कुछ अधिक टिकाऊ होती हैं, क्योंकि उनमें मोरचा नहीं लगता । यह पीतल दो प्रकार का होता है—एक कुछ सफेदी लिए पीले रंग का और दूसरा कुछ लाली लिए पीले रंग का । राँगे का भाग अधिक होने से इसमें कुछ सफेदी और सीसे का भाग अधिक होने से लाली आ जाती है । यदि इसमें निकल का मेल दिया जाय तो इसका रंग जर्मन सिलवर के समान हो जाता है । इसपर कलई बहुत अच्छी होती है । - पीला रंग , पीत वर्ण (को॰)
विशेषण
- पीत वर्ण का, पीला
पीतल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीतल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताँबे और जस्ते के मेल से बनी पीली उपधातु जिससे बरतन बनते हैं।
पीतल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा