piiTh denaa meaning in english

पीठ देना

पीठ देना के अर्थ :

पीठ देना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to turn tails, to flee, to part company (in a venture)

पीठ देना के हिंदी अर्थ

  • यात्रार्थ किसी या कहीं से बिदा होना, रुख़सत होना
  • विमुख होना, मुँह मोड़ना
  • भाग जाना, पीठ दिखाना
  • किनारा खींचना, साथ न देना, पीछा देना
  • चारपाई पर पीठ रखना, सोना, लेटना, आराम करना (यह मुहावरा निषेधार्थ या निषेधार्थक वाक्य में ही प्रयुक्त होता है जैसा उदाहरणों से प्रकट होता है)

    उदाहरण
    . आज तीन दिन से दो मिनट के लिए भी मैं पीठ न दे सका। . काम के मारे आजकल मुझे पीठ देना हराम हो रहा है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा