पीठा

पीठा के अर्थ :

पीठा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पकवान जो आटे की लोईयों में चने या उरद की पीठी भरकर बनाया जाता है

    विशेष
    . पीठी में नमक, मसाला आदि देकर आटे की लोईयों में उसे भरते हैं और फिर लोई का मुँह बंदकर उसे गोल चौकोर या चिपटा कर लेते हैं । फिर उन सबको एक बरतन में पानी के साथ आग पर चढ़ा देते हैं । कोई कोई उसे पानी में न उबालकर केवल भाप पर पकाते हैं । घी में चुपड़कर खाने से यह अधिक स्वादिष्ट हो जाता है । पू��ब की तरफ इसको 'फरा या फारा' भी कहते हैं । कदाचित् इस नामकरण का कारण यह हो कि पक जाने पर लोई का पेट फट जाता है और पीठी झलकने लगती है ।

    उदाहरण
    . माँ आज पूरी, खीर, पीठा आदि बना रही है ।

  • 'पीढ़ा'

    उदाहरण
    . आवत पीठा बैठन दीन्हों कुशल बृझि अति निकट बुलाई ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पट्ठा'

पीठा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पीठा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • थोड़ा सा आटा जो किसी देवता को लौंग के साथ चढ़ाया जाता है

पीठा के ब्रज अर्थ

  • पटा, चौकी
  • छोटा पीढ़ा

पीठा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • गूंधे आटा का सिझाया पिंड, पीढा, आसन, पीठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा