पीठी

पीठी के अर्थ :

पीठी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पिसी हुई भीगी दाल जो कचौड़ियों में भरी जाती है

पीठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ground pulse

पीठी के हिंदी अर्थ

पीठि

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में भिगोकर पीसी हुई दाल विशेषतः उरद या मूँग की दाल जो बरे, पकौड़ी आदि बनाने अथवा कचौरी में भरने के काम में आती है, क्रि॰ प्र॰—पीसना, —भरना
  • भीगी हुई दाल का पिसा हुआ रूप
  • भींगाकर पीसी हुई दाल जिससे कई प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं

    उदाहरण
    . माँ मूँग की पीठी बना रही है ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'पीठ'

पीठी के अवधी अर्थ

पीठि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाल का सना हुआ आटा जिसका बड़ा, पकौड़ा आदि बनता है। पिष्
  • पिय् (पीसना)

पीठी के कन्नौजी अर्थ

पीठि, पीठ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में भिगोकर पिसी हुई उड़द या मूँग की दाल. 2. उबाल कर पीसी गयी चने की दाल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी प्राणी के शरीर का कमर से लेकर गरदन तक का पीछे का भाग

पीठी के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • अति सूक्ष्म मात्रा में

    उदाहरण
    . चूनि भर दिदियो

  • अति न्यून मात्रा में दे दीजिए

पीठी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीसी हुई गीली दाल का समूह

पीठी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा पीठा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा