piiThmard meaning in hindi

पीठमर्द

पीठमर्द के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पीठमर्द के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नायक के चार सखाओं में से एक जो वचनचातुरी से नायिका का मान-मोचन करने में समर्थ हो, यह शृंगार रस के उद्दीपन विभाव विभाव के अंतर्गत है
  • वह नायक जो कुपित नायिका को प्रसन्न कर सके, मान-मोचन में समर्थ नायक

    विशेष
    . संस्कृत के अधिकांश आचार्यों ने पीठमर्द को नायक का भेद भी माना है परंतु कुछ रसाचायों ने इसकी गणना सखाओं में की है।

  • अत्यंत धृष्ट नायक, सखा या अत्यंत ढीठ
  • नृत्य की शिक्षा देने वाला व्यक्ति, नृत्यगुरु

विशेषण

  • बहुत अधिक ढीठ और निर्लज्ज

पीठमर्द के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहित्य में नायक के सखाओं का एक प्रकार
  • वेश्याओं को नाच-गाना सिखाने वाला उस्ताद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा