piiTnaa meaning in hindi
पीटना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु पर चोट पहुँ- चाना , मारना , संयो क्रि॰—डालना , —देना , —लेना
- आघात पहुँचाकर किसी वस्तु को फैलाना या बढ़ाना , चोट से चिपटा या चौड़ा करना , जैसे, पत्तर पीटना , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , —लेना
- किसी जीवधारी पर आघात करना , किसी के शरीर को चोट अथवा पीड़ा पहुँचाना , मारना , प्रहार करना , ठोंकना , जैसे,— आज तुमने भारी अपराध किया है, तुम्हारे बास तुम्हें अवश्य पीटेंगे , संयो॰ क्रि॰—डालना
- किसी न किसी प्रकार कर डालना या कर लेना , भले या बुरे प्रकार से कर डालना , येन केन प्रकारण किसी काम को समाप्त या संपन्न कर लेना , निबटा देना , जैसे,— शाम तक इस काम को अवश्य पीट डालूँगा , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना
- किसी न किसी प्रकार प्राप्त कर लेना , येन केन प्रकारेण उपार्जित करना , फटकार लेना , जैसे,— शाम तक चार रुपए पीट लेता हूँ , संयो॰ क्रि॰—लेना
संज्ञा, पुल्लिंग
- मृत्युशोक, मातम, पिट्टस, जैसे,—यहाँ यह कैसा पीटना पड़ा हुआ है
- आपद्, मुसीबत, आफत
पीटना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीटना से संबंधित मुहावरे
पीटना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- प्रहार करना, मारना, चिपटी करना, ठोकना (सं.पु.) मुगरा, वह लकड़ी का टुकड़ा जिससे अन्न/कपड़ा पर थपथपाया जाता है
अन्य भारतीय भाषाओं में पीटना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कुट्टणा - ਕੁੱਟਣਾ
गुजराती अर्थ :
पीटवुं - પીટવું
टीपवुं - ટીપવું
खूब मारवुं - ખૂબ મારવું
डोकवुं - ડોકવું
उडाडवुं - ઉડાડવું
उर्दू अर्थ :
पीटना - پیٹنا
मात देना - مات دینا
हराना - ہرانا
कोंकणी अर्थ :
मारप
सोंगटी मारप
पीटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा