पीयूष

पीयूष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पीयूष के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • अमृत

Noun, Classical

  • nectar

पीयूष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • nectar, ambrosia

पीयूष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्मग्रंथों में वर्णित वह तरल पदार्थ जिसे पीने से जीव अमर हो जाता है, अमृत , सुधा
  • दूध
  • नई ब्याई हुई गाय का प्रथम से सातवें दिन तक का दूध , उस गाय का दूध जिसे व्याए सात दिन से अधिक न हुआ हो , नव- प्रसूता गाय का दूध

    विशेष
    . वैद्यक के अनुसार ऐसा दूध रूखा, दाहकारक, रक्त को कुपित करनेवाला और पित्तकारक होता है । साधारणतः ऐसा दूध लोग नहीं पीते क्योंकि वह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक माना जाता है ।

पीयूष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पीयूष के ब्रज अर्थ

पीयूस, पियूष, पियूख

पुल्लिंग

  • अमृत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा