पिंडा

पिंडा के अर्थ :

पिंडा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a body
  • lump of cooked rice for oblation to the manes
  • a rounded mass
  • ball

पिंडा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठोस या गीली वस्तु का टुकड़ा
  • गोल मटोल टुकड़ा, ढेला या लोंदा, लुगदा, जैसे— आटे का पिंडा, तंबाकु या मिट्टी का पिंडा
  • मधु, तिल मिली हुई खीर आदि का गोल लोंदा जो श्राद्ध में पितरों को अर्पित किया जाता है
  • शरीर, देह, तन, जिस्म
  • स्त्रियों की गुप्तेंद्रिय, धरन

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की कस्तुरी
  • वंशपत्री
  • इसपात
  • हलदी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • करघे में पीछे को ओर लगी हुई एक खुँटी, देखिए : 'महतवान'

पिंडा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पिंडा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पिंडा से संबंधित मुहावरे

पिंडा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरामदा
  • पितरों को अर्पित करने का आटा का गोला

पिंडा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिंड

पिंडा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठोस पदार्थ का गोला
  • पके हुए चावल या पायस ( दूध में पकाया हुआ चावल) का हाथ से गढ़ा हुआ वह गोला जिसे पितरों को श्रद्धा से अर्पित करते हैं

पिंडा के बुंदेली अर्थ

पिण्डा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोला, ठोस या गीले पदार्थ का गोला, पके हुए चावल, तिल आदि का हाथ से गढ़ा हुआ गोला जिसे पितरों को श्राद्ध में अर्पित करते हैं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस्से का गोल लपेट कर बनाया गया गोला

पिंडा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • श्राद्ध, पितृपक्ष या अन्य अवसर पर मृतक या पितरों को अर्पित किया जाने वाला काला तिल, मधु आदि मिलाया चावल की खीर का गोलक पाद्य
  • पितरों को पिंडदान देने की क्रिया
  • धर, सिरजना, यथा: गुरू पिंडा

पिंडा के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्वार या मक्का के पौधों के बँधे हुए बंडल या गट्ठर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा