पिंडदान

पिंडदान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पिंडदान के कन्नौजी अर्थ

  • पितरों के निमित्त पिंडा पारने का काम, पिंड देने का काम

पिंडदान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • oblation of cooked rice to the manes

पिंडदान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितरों को पिंड देने का कर्म जो श्राद्ध में किया जाता है, पितरों को तृप्त करने के लिए पिंड देने की क्रिया

    उदाहरण
    . हिंदू धर्म के अनुसार मृत्यु पश्चात पिंडदान अवश्य करना चाहिए।

पिंडदान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितरों को पिंड (दे०) देने का कर्म |

Noun, Masculine

  • oblation of pind to the spirits of ancestors.

पिंडदान के मैथिली अर्थ

पिण्ड-दान

संज्ञा

  • श्राद्ध कर्म का एक भाग जिसमें पितरों को सिद्ध अन्न चढ़ाया जाता है

Noun

  • a part of funeral rite, offering cooked food to departed soul

अन्य भारतीय भाषाओं में पिंडदान के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पिंडदान - پنڈدان

पंजाबी अर्थ :

पिंडदान - ਪਿੰਡਦਾਨ

गुजराती अर्थ :

पिंडदान - પિંડદાન

कोंकणी अर्थ :

पिंडदान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा