pi.nDii meaning in kannauji
पिंडी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर. 2. पिंडदान करने वाला. 3. पेड़ का तना
पिंडी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ठोस या गीली वस्तु का छोटा गोल मटोल टुकटा , छोटा डेला या लोंदा , लुगदी , जैसे, आटे की पिंडी, तंबाकु की पिंडी , क्रि॰ प्र॰—बाँधना
- गीली या भुरभुरी वस्तु का मुट्ठी में दबाकर बाँधा हुआ लंबोतरा टुकड़ा , जैसे, खाँड़ की पिंडी, गुड़ की पिंडी
- चक्रनेभि , पिंडिका
- घीया , कद्दु , लौकी
- पिंड खजुर
- एक प्रकार का तगर फुल , हजारा तगर
- वेदी जिसपर बलिदान किया जाता है
- पीठ , पीढ़ा , (को॰) ९
- पिंडली (को॰)
- गृह , घर , मकान (को॰)
- कसकर लपेटे हुए सुत, रस्सी आदि का गोल लच्छा , क्रि॰ प्र॰—करना
पिंडी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपिंडी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपिंडी के गढ़वाली अर्थ
- गोल पदार्थ, गोला; जौ के आटे की पिंडी जिससे पितरों का पिण्ड दान किया जाता हैं
- round mass;alump, a round mass of barley flour offered to the spirits of ancestors.
पिंडी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- माड़े हेतु मैदा का बनाया लसदार पिंड, गीली वस्तु का पिण्ड, (शिव की पिण्डी)
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लम्बी गोल आकृति, छोटा शिवलिंग
पिंडी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लुगदी , लोंदा ; सूत या डोरी का गोला; कदू
पिंडी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- देवी-देवताओं का मिट्टी आदि का बना प्रतीक; देवमूर्तियों को स्थापित करने का चबूतरा; पशुबलि की वेदी
पिंडी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- छोटा डला या पिंड, ज्वार या मक्का के पौधों का बँधा हुआ समूह।
पिंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा