pi.nDiyaa meaning in bundeli
पिंडिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गीली वस्तु का पिंड लपेटे हुए सूत या रस्सी को गोला
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धागे को लपेट कर बनायी गयी लम्बी गोली
पिंडिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गीली भुरभुरी वस्तु का मुट्ठी से बँधा हुआ लंबोतरा टुकड़ा , लंबोतरी पिंडी , जैसे, मिठाई की पिंड़िया, अचार की पिंड़िया , क्रि॰ प्र॰—बाँधना
- गुड़ की लंबोतरी भेली , मुट्ठी
- लपेटे हुए सुत, सुतली या रस्सी का छोटा गोला , क्रि॰ प्र॰—करना , —बनाना
पिंडिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाढ़ा किये हुए ईख या आम, आँवले आदि के गूदे का मुट्ठी में दबाकर बनाया हुआ छोटा पिंड
पिंडिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा