piseraa meaning in hindi

पिसेरा

पिसेरा के अर्थ :

पिसेरा के हिंदी अर्थ

हिंदी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बहुत छोटा हिरन

    विशेष
    . इसके सींग नहीं होते। इसके ऊपर का हिस्सा भूरा और नीचे का काला होता है। इसकी ऊँचाई एक फुट और लंबाई दो फुट होती है। यह दक्षिण भारत में पाया जाता है। यह बड़ा डरपोक होता है और सुगमता से पाला जा सकता है। यह पत्थरों की आड़ में रहता है और दिन को बाहर कहीं नहीं निकलता।

पिसेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a type of deer, half upper body is being brown and remain black

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा