pishaach meaning in angika
पिशाच के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भूत प्रेत
पिशाच के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a devil, hell-hound, demon, evil spirit
पिशाच के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
निम्न कोटि के और वीभत्स कर्म करने वाली एक हीन देवयोनि, एक हीन देवयोनि , भूत
विशेष
. यक्षों और राक्षसों से पिशाच हीन कोटि के कहे गए हैं और इनका स्थान मरुस्थल बताया गया है । ये बहुत अशुचि और गंदे कहे गए हैं । युद्धक्षेत्रों आदि में इनके बीभत्स काडों का वर्णन कवि लोगों ने किया है, जैसे खोपड़ी में रक्त पीना आदि । - किसी मृत व्यक्ति की आत्मा का वह रूप जो मोक्ष या मुक्ति के अभाव में उसे प्राप्त होता है और जिसमें वह प्रायः कष्टदायक और अमांगलिक कार्य करता है, प्रेत, (अंधविश्वास) एक प्रकार के भूत-प्रेत; एक योनि जिसमें पड़ी आत्माएँ मनुष्य जीवन में बाधा उत्पन्न करती हैं
- अत्यंत क्रूर और दुष्ट व्यक्ति
पिशाच के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपिशाच के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपिशाच के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- राक्षस
Noun
- goblin, demon.
अन्य भारतीय भाषाओं में पिशाच के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
भूत - ਭੂਤ
गुजराती अर्थ :
पिशाच - પિશાચ
प्रेत - પ્રેત
भूत - ભૂત
उर्दू अर्थ :
ख़बीस - خبیث
भूत - بھوت
कोंकणी अर्थ :
पिशाच
पिशाच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा