piTaaraa meaning in english
पिटारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a large basket
- wickerwork pannier
- big box/chest
- hence diminutive पिटारी (nf)
पिटारा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँस, बेंत, मूँज आदि के नरम छिलकों से बना हुआ एक प्रकार का बड़ा संपुट या ढक्कनदार पात्र, झाँपा
विशेष
. इसका घेरा गोल, तल बिल्कुल चिपटा और ढकना ढालुवाँ गोल अथवा बीच में उठा हुआ होता है। पहले पिटारे का व्यवहार बहुत होता था, पर तरह-तरह के टुंकों के प्रचार के कारण इसका व्यवहार घटता जाता है। बाँस आदि की अपेक्षा मूँज और बेंत का पिटारा अधिक मज़बूत होता है। मज़बूती के लिए अक्सर इसको चमड़े या किसी मोटे कपड़े से मढ़वा देते हैं। आजकल लोहे के पतले गोल तारों से भी पिटारे बनते हैं।उदाहरण
. पिटारे में साँप बंद है। - बड़ा गुब्बारा
पिटारा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपिटारा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'पेटारा'
पिटारा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस, बेंत आदि का बना ढक्कनदार डिब्बा
पिटारा के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संदूक, बक्सा
- बेंत, बाँस, सिरकी, मूँज आदि का बना ढक्कनदार पात्र, झाप
पिटारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा