पिटारी

पिटारी के अर्थ :

पिटारी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा पिटारा, झाँपी

  • पौती-पिटारी

पिटारी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा पिटारा, छोटी संदूकची, पानदान, छोटी टोकरी जिस पर ढक्कन होता है, बाँस की तीलियों से बना सपेरों का डिब्बा,अंगूर रखने की लकड़ी की बनी हुई पिटारी

    उदाहरण
    . सँपेरे ने पिटारी में से साँप निकाला ।

पिटारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पिटारी से संबंधित मुहावरे

  • पिटारी का ख़र्च

    वह धन जो स्त्रियों को पान के ख़र्च के लिए दिया जाय, पानदान का ख़र्च

पिटारी के गढ़वाली अर्थ

  • टोकरी, डलिया, बेंत, बांस, सरकंडा या लकड़ी से बना हुआ संदूकनुमा बक्सा, बन्दकंडी

  • a basket or box made of bamboo or reed or wood, a basket with lid.

पिटारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँप रखने की बाँस की बनी गोल ढक्कनदार टोकरी, पुराने जमाने में कपड़े रखने की टोकरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा