पिटारी

पिटारी के अर्थ :

पिटारी के गढ़वाली अर्थ

  • टोकरी, डलिया, बेंत, बांस, सरकंडा या लकड़ी से बना हुआ संदूकनुमा बक्सा, बन्दकंडी

  • a basket or box made of bamboo or reed or wood, a basket with lid.

पिटारी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा पिटारा, छोटी संदूकची, पानदान, छोटी टोकरी जिस पर ढक्कन होता है, बाँस की तीलियों से बना सपेरों का डिब्बा,अंगूर रखने की लकड़ी की बनी हुई पिटारी

    उदाहरण
    . सँपेरे ने पिटारी में से साँप निकाला ।

पिटारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पिटारी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पिटारी से संबंधित मुहावरे

  • पिटारी का ख़र्च

    वह धन जो स्त्रियों को पान के ख़र्च के लिए दिया जाय, पानदान का ख़र्च

पिटारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँप रखने की बाँस की बनी गोल ढक्कनदार टोकरी, पुराने जमाने में कपड़े रखने की टोकरी

पिटारी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा पिटारा, झाँपी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा