pitar meaning in braj
पितर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- परलोकवासी पूर्वज
पितर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- manes, deceased ancestors
पितर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मृत पूर्वपूरुष, मरे हुए पूरखे जिनके नाम पर श्राद्ब या जलदान किया जाता है, विशेष— दे॰ 'पितृ'—
उदाहरण
. देव पितर सब तुमहिं गोसाई । राखहुँ पलक नयन की नाई ।
पितर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पितृ, मरे हुए पुरखे, प्रेतत्व से मुक्त पूर्वज जिन्हें पिंडदान दिया जाता है
पितर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परलोकवासी, माता-पिता, दादा- दादी, परदादा-परदादी आदि पूर्व पुरुष, पूर्वज
Noun, Masculine
- paternal ancestors.
पितर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मृत पूर्वज
पितर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मरे हुए पूर्वज, मरे हुए पुरखे जिनके नाम पर श्राद्ध, पिंडदान या तर्पण किया जाता है, एक पीली धातु, पीतल
पितर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पिता-पितामहादिक प्रेतात्मा जनिक पूजा होइछ
- पितृपक्ष, आश्विन मासक कृष्णपक्ष
Noun
- departed souls.
- dark fortnight of आश्विन considered holy for mane's worship.
पितर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पूर्वज, गोलोकवासी माता-पिता।
पितर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा