पिटना

पिटना के अर्थ :

पिटना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • मार खाना, ठोंका जाना आघात सहना

    उदाहरण
    . पाछे पर न कुसंग के पदमाकर यहि डीठ । पर धन खात कुपेट ज्यों पिटत वितारी पीठ ।

  • परास्त होना; प्रतियोगिता आदि में बुरी तरह हारना, पराजित होता, हार जाना
  • बजना, अघात पाकर आवाज करना, जैसे, ड़ौड़ी पिटना, ताली पिटना आदि

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह औजार जिससे किसी वस्तु को विशेषतः चूने आदि की बनी हुई छत को राज लोग पीटते है, पीटने का औजार, थापी

पिटना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • फसल की डंठल को पीट कर अनाज झाड़ने का डंडा, लबदा, छोटा पर मोटा लट्ठः पीटकर छत बनाने की मुंगड़ी या थापी; कुम्हार के बरतन गढ़ने की थापी

पिटना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • xxx साधन

Noun

  • hammer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा