pitt meaning in maithili
पित्त के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- यकृत्मे बननिहार एक रस
Noun
- bile.
पित्त के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरल पदार्थ जो शरीर के अंतर्गत यकृत में बनता है , इसका रंग नीलापन लिए पीला और स्वाद कड़वा होता है , आयुर्वेद शास्त्र के त्रिदोषों (कफ, वात, पित्त) में एक
विशेष
. इसकी बनावट में कई प्रकार के लवण और दो प्रकार के रंग पाए गए हैं । यह यकृत के कोषों से रसकर दो विशेष नालियों द्बारा पक्वाशय में आकर आहार रस से मिलता है और वसा या चिकनाई के पाचन में सहायक होता है । यदि पक्वाशय में भोजन नहीं रहता तो यह लौटकर फिर यकृत को चला जाता है और पित्ताशय या पित्त नामक उससे संलग्न एक विशेष अवयव में एकत्र होता रहता है । वसा या स्नेहतत्व को पचाने के लिये पित्त का उससे यथेष्ट मात्रा में मिलना अतीव आवश्यक है । यदि इसकी कमी हो तो वह बिना पचे ही विष्ठा द्बारा शरीर से बाहर हो जाता है । इसके अतिरिक्त इसके और भी कई कार्य हैं, जैसे आमाशय से पक्वाश्य मे आए हुए आहार रस की खटाई दूर करना, आँतों में भोजन को सड़ने न देना, शरीर का तापमान स्थिर रखना, आदि । पित्त की कमी से पाचन क्रिया बिगड़ जाती है और मंदग्नि, कब्ज अतिसार आदि रोग होते हैं । इसी प्रकार इसकी वृद्धि से ज्वर, दाह, वमन, प्यास मूर्छा और अनेक चर्मरोग होते हैं । जिसका पित्त के बढ़ गया हो उसका रंग बिलकुल पीला हो जाता है । पित्त के बढ़े या बिगड़े हुए होने की दशा में वह अकसर वमन द्बारा पेट से बाहर भी निकलता है ।
पित्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपित्त के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपित्त से संबंधित मुहावरे
पित्त के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर के भीरत यकृत में बनने वाला एक तरल पदार्थ जो खाये हुए अन्न को पचाता है
पित्त के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पित्त
पित्त के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शरीर के तीन प्रसिद्ध जीवन रसों में से एक, यह नीलापन लिए हुए पीले रंग का स्वाद में कडुवा होता है, कफ-पित्त और वायु ये तीन प्रसिद्ध दोष माने जाते हैं;
उदाहरण
. 'कौपित्त -कफ+पित्त, निमोनिया रोग।
पित्त के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पित्त, शरीर के अन्दर का एक तरल पदार्थ जो यकृत से बनता है और पाचन में सहायक होता है
Noun, Masculine
- bile.
पित्त के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर के तीन दोष, बात, पित्त और कफ में से एक से सबित होने वाला स्राव, कहा. पित्त उबलबो- पित्त गरम होता, शीघ्र क्रुद्ध हो उठने की प्रवृत्ति होना
पित्त के मगही अर्थ
संज्ञा
- यकृत में तैयार पीला-सा रस जो भोजन पचाने में सहायक होता है, आयुर्वेद के अनुसार कफ, पित्त और वायु नामक विनों में एक
पित्त के मालवी अर्थ
विशेषण
- यकृत, पित्ती रोग।
पित्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा