पियार

पियार के अर्थ :

पियार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • महुए की तरह का एक पेड़ जिसके बीजों से चिरौंजी निकलती है, मझोले आकार का एक पेड़

    विशेष
    . देखने में यह पेड़ महुवे के पेड़ सा जान पड़ता है । पत्ते भी इसके महुवे के पत्तों से मिलते जुलते होते हैं । वसंत ऋतु में इसमें आम की सी मंजरियाँ लगती हैं जिनके झड़ने पर फालसे के बराबर गोल गोल फल लगते हैं । इन फलों में मीठे गूदे की पतली तह होती है जिसके नीचे चिपटे बीज होते हैं । इन बीजों की गिरी स्वाद में बादाम और पिस्ते के समान मीठी होती है और मेवों में गिनी जाती हैं । यह गिरी चिरौंजी के नाम से बिकती है । पियार के पेड़ भारतवर्ष भर के विशेषतः दक्षिण के जंगलों में होते हैं । हिमालय के नीचे भी थोड़ी उँचाई तक इसके पेड़ मिलते हैं पर यह विशेषतः विंध्य पर्वत के जंगलों में अधिकता से पाया जाता है । इसके धड़ में चीरा लगाने से एक प्रकार का बढ़िया गोंद निकलता है जो पानी में बहुत कुछ घुल जाता है । कहीं कहीं यह गोंद कपड़े में माड़ी देने के काम में आता है और छीपी इसका व्यवहार करते हैं । छाल और फल अच्छे वारनिश का काम दे सकते हैं । इसकी लड़की उतनी मजबूत नहीं होती पर लोग उससे खिलौने, मुठिया और दरवाजे के चौखट आदि भी बनाते हैं । पत्तियाँ चारे के काम में आती हैं । इस वृक्ष के संबंध में यह समझ रखना चाहिए कि यह जंगलों में आपसे आप उगता है, कहीं लगाया नहीं जाता । इसे कहीं कहीं अचार भी कहते हैं ।

  • 'प्यार'
  • महुए की तरह का एक पेड़ जिसके बीजों से चिरौंजी निकलती है

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पयाल'

हिंदी ; विशेषण

  • 'प्यारा'

पियार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पियार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महुवें की तरह का एक वृक्ष जिसके बीज की गरी चिरौंची कहलाती है, प्रेम

पियार के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • प्यारा, सुखद, मीठा

पियार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेम, प्यार, प्रीति. 2. पुआल, धान का हूँछ, डंठल

पियार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-प्यार

पियार के बुंदेली अर्थ

पिआर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल के पौधे के सूखे डंठल

पियार के मगही अर्थ

पयार

  • दे. 'पाएर', पायल-दे. 'पाएल'

पियार के मैथिली अर्थ

पिआर

विशेषण

  • प्रिय
  • जलादिसँ सुपोषित

Adjective

  • dear, loving.
  • well-nurtured by sufficient water and manure.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा