plate meaning in Hindi
plate के हिंदी अर्थ
- किसी धातु का पत्तर या पतला पीटा हुआ टुकड़ा, चादर
- छिछली थाली, तश्तरी, रिकाबी
- सोने चाँदी आदि का बना हुआ प्याला या किसी प्रकार की तख्ती जो किसी (विलायती) खेल में बाजी जीतनेवाले को पुरस्कार और प्रमाण के रूप में दी जाय, जैस, घुड़दौड़ का प्लेट, क्रिकेट का प्लेट
- धातु का बना हुआ वह चौड़ा पत्तर जिसपर कोई लेख आदि खुदा या बना हो, यह कई कामों में आता है, जैसे, दरवाजे या साइनबोर्ड़ की जगह लगाने के लिये, लेखो आदि के चित्र छापने के लिये, पुस्तकों आदि की जिल्द पर नाम आदि का ठप्पा करने के लिये
- फोटो लेने का वह शीशा जो प्रकाश में पहुँचते ही अपने ऊपर पड़नेवाली छाया को स्थायी रूप से ग्रहण कर लेता है, पीछे से इसी शीशे से फोटो चित्र छापे और तैयार किए जाते हैं
संज्ञा
- प्लेट
- पट्टिका
- पट्ट
- चद्दर, चादर, पत्तर
- चित्र
- चित्र पृष्ठ
- प्लेट (फ़ोटो- ग्राफ़ी और मुद्रण में)
- प्लेट-रेल
- प्लेट-पटरी (रेल)
- तश्तरी, रकाबी, थाली
- सोने-चाँदी के बर्तन
- पदक
- प्लेटभर खाद्य, पट्टिका काँच
सकर्मक क्रिया
- मुलम्मा चढ़ाना
- चद्दर लगाना
- मुद्रण-पट्ट बनाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा