प्लव

प्लव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पलव

प्लव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साठ संवत्सरों में से पैंतीसवाँ संवत्सर
  • मुरगा
  • एक प्रकार का जाल

    उदाहरण
    . पलव से मछली पकड़ी जाती है ।

  • उछलकर या उड़कर जानेवाले पक्षी आदि
  • मछलियाँ पकड़ने का जाल
  • कारंडव पक्षी
  • मछलियाँ फंसाने का एक तरह का बाँस की खपाचियों का बना हुआ झाबा
  • मेंढक
  • बंदर
  • समुद्र सतह पर तैरती रस्सी से जुड़ी, चमकीले रंगों वाली वह वस्तु जो समुद्र के भीतर के खतरों से आगाह करने के लिए होती है

    उदाहरण
    . नाविक ने दूर से ही प्लव को देखकर अपनी नाव मोड़ ली ।

  • भेड़
  • तीलियों का बना मछली पकड़ने का एक उपकरण
  • चांडाल (डिं॰)
  • बकुले की तरह का एक पक्षी
  • शत्रु, दुश्मन,
  • अधिक पानी बरसने के कारण नदी या तालाब आदि के जल का अपनी नियत या साधारण सीमा से बढ़कर इधर-उधर फैलने की क्रिया
  • नागरमोथा
  • नदी की बाढ़; सैलाब
  • मछली पकड़ने का जाल या काठ का पाटा
  • उछलकर या उड़कर जाने वाले पक्षी
  • नहाना
  • कारंडव पक्षी; जल पक्षी
  • तैरना
  • तैरने की क्रिया; उतराना
  • नदी की बाढ़
  • कुलाँछ; छलाँग; कुदान; उछाल; फलाँग
  • एक प्रकार का बगला
  • मछली पकड़ने का जाल
  • कोई जलपक्षी
  • उडूप; छोटी नौका; लकड़ी या बाँस से बनी नौका
  • शब्द, आवाज
  • उतार; ढलान
  • अन्न
  • साठ संवत्सरों के चक्र में से पैंतीसवाँ संवत्सर
  • गोपाल करंज,
  • छोटी नौका, बाँस, तृण आदि से बनी नाव, उडुप
  • प्लक्ष का वृक्ष,
  • ढाल, उतार
  • कुदाना, उछाल
  • वापस होना या लौटना
  • प्रोत्साहन

विशेषण

  • तैरता हुआ
  • झुकता हुआ
  • क्षणभंगुर
  • कूदता या उछलता हुआ
  • विशिष्ट, श्रेष्ठ, अत्कृष्ट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'प्लव'

    उदाहरण
    . उडप पोत नौका पलव तरि बहित्र जलजान ।

प्लव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्लव के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाओ, घरी
  • ढार, क्रमिक तलावनति

Noun

  • boat, raft.
  • slope, inclination.

    उदाहरण
    . उत्तरप्लव "उत्तर दिस ढार वाला।

  • sloping northward."

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा