platform meaning in Hindi
platform के हिंदी अर्थ
- रेलवे स्टेशन का मैदान या चबूतरा जहाँ रेलगाड़ी आकर खड़ी होती है ( यौ.श.)
- कोई चौकोर और समतल चबूतरा, विशेषतः किसी इमारत आदि में इस उद्देश्य से बना चबूतरा कि उसपर खड़े होकर लोग वक्तृता या उपदेश दें
- रेलवे स्टेशनों पर बना हुआ वह ऊँचा और बहुत लंबा चबूतरा जिसके सामने आकार रेलगाड़ी खड़ी होती है और जिसपर से होकर यात्री रेल पर चढ़ते या उससे उतरते हैं
संज्ञा
- प्लेटफ़ार्म
- चबूतरा, मंच, वेदी
- सभा मंच
- घोषणा-पत्र, मोरचा
- (लाक्षणिक) सार्वजनिक भाषण मंच, वाद-विवाद, अभिव्यक्ति- माध्यम
सकर्मक क्रिया
- अभिव्यक्ति माध्यम प्रदान करना, मंच पर आसीन करना
- व्याख्यान देना, भाषण देना, मंच पर बोलना
सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा