प्लुत

प्लुत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्लुत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की एक चाल का नाम जिसे पोई कहते हैं
  • टेढ़ी चाल, उछाल, कुदान
  • स्वर का एक भेद जो दीर्घ से भी बड़ा और तीन मात्रा का होता है
  • वह ताल जो तीन मात्राओं का हो, (संगीत)

विशेषण

  • कंपगति युक्त, जो काँपता हुआ चले
  • प्लावित
  • तराबोर
  • जिसमें तीन मात्राएँ हों

प्लुत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्लुत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • drenched, soaked
  • protracted sound of a vowel (esp. while calling out somebody by name from afar)

प्लुत के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • तीन मात्राओं से युक्त, अति दीर्घ, जल आदि से व्याप्त उछाल, दीर्घतम् स्वर

प्लुत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • त्रैमात्रिक (स्वर)

Adjective

  • prolongated (vowel).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा