पोच

पोच के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पोच के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • तुच्छ, क्षुद्र, बुरा, निष्कृष्ट, नीच

    उदाहरण
    . प्रीति भार लै हिए न सोचू । वही पंथ भल होय कि पोचू । . कौन सुनै काके श्रवण काकी सुरति संकोच । कौन निडर कर आपको को उत्तम को पोच । . भलेउ पोच सब बिधि उपजाए । गनि गुन दोष बेद बिलगाए । . भलो पोच कह राम को मोको नरनारी । बिगरे सेवक स्वान सो साहेब सिर गारी । . मिट्यौ महा मोह जी को छूट्यो पोच सोच सी को जान्यो अवतार भयो पुरुष पुरान को ।

  • अशक्त, क्षीण, हीन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'पोची'

पोच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पोच के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • timid, cowardly
  • meek

पोच के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • तुच्छ, नीच

पोच के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निकृष्ट ; क्षुद्र , तुच्छ

    उदाहरण
    . सूर सोच जिय पोच निसाचर ।


पुल्लिंग

  • किसी वस्तु पर गीला कपड़ा फेरने की क्रिया

    उदाहरण
    . आगि की सेंक दे पानी को पोच ।

पोच के मगही अर्थ

विशेषण

  • तुल्छ, नीच, हेठा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा