पोला

पोला के अर्थ :

पोला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सूतक गुच्छा

Noun

  • a measurement of yarn; See I. DX.

पोला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • hollow, empty

पोला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • जो भीतर से भरा न हो, जिसके भीतर खाली जगह हो, जो ठोस न हो, खोखला, जैसे, पोला बाँस, पोली नली
  • अंतःसारशून्य, निःसार, तत्वहीन, सुक्ख

    उदाहरण
    . है प्रभु मेरो ही सब दोस ।

  • वेष वचन विराग, मन अध औगुनन को कोस, राम प्रीति प्रतीति पोलो कपट करतब ठोस, —तुलसी (शब्द॰)
  • जो भीतर से कड़ा न हो, जो दाब पड़ने से नीचे धँस जाय, पुलपुला

    उदाहरण
    . पर हाथी बुद्धिमान होते हैं, बहुधा पोला स्थान देखकर चलते हैं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत का लच्छा जो परेती पर लपेटने से बन जाता है
  • गट्ठर, पूला

    उदाहरण
    . तब राजा और रानी दोनों नंगे पाँव होकर घास का पोला अपने सिर पर धरकर एक अँगौछी अपने अपने गले में डाले आकर सत्य गुरु के चरणों पर गिरे ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा पेड़ जो मध्यप्रदेश में बहुत होता है

    विशेष
    . इसकी लकड़ी भीतर से बहुत सफेद और नरम निकलती है जिससे उसपर खुदाई का काम बहुत अच्छा होता है । वजन में भी यह भारी होती है । हल आदि खेती के सामान भी उससे बनाए जाते हैं । इसकी भीतरी छाल में रेशे होते हैं जो रस्सी बनाने के काम आते हैं । पेड़ बरसात में बीजों से उगता है ।

पोला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पोला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सूत का छोटा गुत्था

पोला के कन्नौजी अर्थ

  • जिसके अन्दर कुछ न हो, खाली जगह, खोखलापन, अन्दर से खाली.2. जिसके नीचे का तल कड़ा तथा ठोस न हो,जिसके अन्दर उचित या पूरा भराव न हो 3. जिसमें विशेष तत्त्व या सार न हो, निस्सार, निरर्थक, रद्दी, थोथा

पोला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेतों में पैदा होने वाला एक खरपत्तवार जो एक पाला डण्डल मात्र होता है

पोला के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • खोखला; थोथा

पोला के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'पोल'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा