पोलिया

पोलिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - पौलिया, पौल्या

पोलिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पोला गहना जिसे स्त्रियाँ पैरों में पहनती हैं
  • पैर में पहनने का एक गहना जो पोला होता है

    उदाहरण
    . दादी चाँदी की पोलिया पहनती हैं ।

  • पैरों में पहनने का एक प्रकार का पोला गहना
  • पौरिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'पौरिया'

    उदाहरण
    . रावली पौले आवीया, पौल्या वेगी बधावउँ जाह।

पोलिया के कन्नौजी अर्थ

पौलिया

  • देखिए : पउलियाँ

पोलिया के गढ़वाली अर्थ

पोल्या

  • पोलक, बिछुवा, स्त्रियों के पैरों की उंगलियों में पहने जाने वाला आभूषण मुन्दरी (दे०) जो पति के जीवित रहते पैरों की उंगलियों पर पहनी जाती है
  • a ring type ornament worn in the toes by a married women whose husband is alive.

पोलिया के मगही अर्थ

पौलिआ

संज्ञा

  • बड़ा और ऊँचा दरवाजा, जिसमें सवारी पर चढ़े आया-जाया जा सके, दे. तिर-पौलिआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा