ponaa meaning in malvi
पोना के मालवी अर्थ
क्रिया
- पिरोने का कार्य करना, ईट आदि वस्तु का पौन हिस्सा।
पोना के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; सकर्मक क्रिया
- गीले आटे की लोई को हाथ से दबा दबाकर घुमाते हुए रोटी के आकार में बढाना, गीले आटे की चपाती गढना, जैसे, आटा पोना, रोटी पोना
-
रोटी पकाना
उदाहरण
. तुमहिं अबै जैइँय घर पौई । कमल न भेंटहिं, भेंटहिं कोईं । — जायसी (शब्द॰) । . सूर आँखि मजीठ कीनी निपट काँची पोय । -
पिरोना, गुथना, पोहना
उदाहरण
. दिनकर कुज मनि निहारि प्रेम मगन ग्राम नारि परसपर कहैं सखि अनुराग ताग पोऊ । तुलसी यह ध्यान सुधन जा दिन मानि लाभ सधन कृपन ज्यों सनेह सोहिए सुगेह जोऊ । . हरि मोतियन की माल है पोई काँचे धाग । जतन करो झटका घना टूटे की कहुँ लाग ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'पौना'
पोना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कलछी
पोना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा