po.ngaa meaning in braj
पोंगा के ब्रज अर्थ
विशेषण
- पोला
- एकदम मूर्ख
- निकम्मा
- खोखली नली
- पैर की लंबी हड्डी
पोंगा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- nincompoop, stupid
पोंगा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस की नली, बाँस का खोखला पोर
-
टीन आदि की खोखली नली जिसमें काग़ज़ आदि रखे जाते हैं, चोंगा
उदाहरण
. उसने काग़ज़ात को पोंगे में रख दिया। - पाँव की नली, पैर की लंबी हड्डी, नली, (शिम बोन)
विशेषण
- जिसके अंदर का भाग ख़ाली हो, पोला
-
जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो, मूर्ख, बुद्धिहीन, अहमक
उदाहरण
. विमला ने कहा 'हँसी नहीं' मैं उस ब्राह्मण को पतियाती हूँ। वह तो पोंगा ही है किंतु वह जाय या न जाय।
पोंगा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपोंगा के अवधी अर्थ
पोङा
संज्ञा
- बाँस का खोखला टुकड़ा
पोंगा के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- अज्ञ, मूर्ख
- बाँस की नली
पोंगा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जिसे लाभ-हानि का ज्ञान न हो
पोंगा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- मूर्ख, रहन सहन में भद्र किन्तु मूर्ख
पोंगा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बाँस या धातु की नली, चोंगा
पोंगा के मालवी अर्थ
पोंगो
विशेषण
- हट्टाकट्टा, मोटा-ताज़ा, पोचा, स्थूलकाय
पोंगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा