पोर

पोर के अर्थ :

पोर के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • उँगली की गाँठ या जोड़ जहाँ से वह झुकती या मुड़ती है, टुकड़ा,पेरी, पहर का समय, मुख्य द्वार या दरवाजा, गत वर्ष।

पोर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • a knuckle
  • the space between any two joints of a finger
  • finger-tip

पोर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जहाज की रखवाली या चौकसी करनेवाले कर्मचारी या मल्लाह, (लश॰)
  • उँगली की गाँठ या जोड़ जहाँ से वह भुक सकती है
  • उँगली में दो गाँठों या जोड़ों के बीच की जगह , उँगली का वर भाग जो दो गाँठों के बीच हो
  • ईख, बाँस, नरसल, सरकंडे आदि का वर भाग जो दो गाँठों के बीच हो

    उदाहरण
    . प्रीति सीखिए ईख सो पोर पोर रस होय । (शब्द॰) . पोर पोर तन आपनौ अनत बिधायो जाय । तब मुरली नंदलाल पै भई सुहागिन आय ।

  • रीढ़ , पीठ

    उदाहरण
    . मनमोहन खेलत चौगान । द्वारावती कोट कंचन में रच्यो रुचिर मैदान । यादव वीर बराए इक इक, इक हलधर, इक अपनी ओर । निकसे सबै कुँवर असवारी उच्चश्रवा के पोर ।

पोर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पोर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंगुली की गांठ या जोड़, रीढ़ ऊख, बांस

पोर के अवधी अर्थ

  • दे० पोढ़ (२)

पोर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली की गाँठ 2. उँगली की दो गाँठों के बीच का भाग. 3. ईख, बाँस आदि में दो गाँठों के बीच का भाग

पोर के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • उधर, उस तरफ
  • उधर ही कहीं;

    उदाहरण
    . पोर मंग

  • उधर, वहां पर कहीं;

    उदाहरण
    . ओर- पोर

  • इधर-उधर

Adverb

  • that side.

    उदाहरण
    . पौर फन्डु

पोर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो गाँठों के बीच का बाँस का भाग

पोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईख की या उँगलियों की दो गाँठों के बीच का भाग

पोर के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • उंगली, अंगूठे आदि का जोड़; दो जोड़ों या गांठों के बीच का स्थान ; शरीर का अंग ; पीठ , कमर

पोर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधे की गाँठ अथवा शरीर की जोड़, पोवरा;

    उदाहरण
    . उठत बाटे दरदिया ए रामा, पोरे-पोरे (लोकगीत)।

Noun, Masculine

  • branch node, gnarl, body joint, organ joint, knuckle, etc.

पोर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • उंगली की गाँठ, जोड़, गिरह, ग्रंथि; उंगली की दो जोड़ों के बीच का भाग; ईख, बेंत, बाँस आदि का दो गाँठों के बीच का भाग; शरीर की हड्डियों की गाँठ या जोड़; (पोरना) दूध में जोरन देना

पोर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाँस आदिमे एक गिरहसँ दोसर गिरह धरिक भाग!

Noun

  • span between two joints in finger, bamboo etc.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा