por meaning in magahi
पोर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- उंगली की गाँठ, जोड़, गिरह, ग्रंथि; उंगली की दो जोड़ों के बीच का भाग; ईख, बेंत, बाँस आदि का दो गाँठों के बीच का भाग; शरीर की हड्डियों की गाँठ या जोड़; (पोरना) दूध में जोरन देना
पोर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- a knuckle
- the space between any two joints of a finger
- finger-tip
पोर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- जहाज की रखवाली या चौकसी करनेवाले कर्मचारी या मल्लाह, (लश॰)
- उँगली की गाँठ या जोड़ जहाँ से वह भुक सकती है
- उँगली में दो गाँठों या जोड़ों के बीच की जगह , उँगली का वर भाग जो दो गाँठों के बीच हो
-
ईख, बाँस, नरसल, सरकंडे आदि का वर भाग जो दो गाँठों के बीच हो
उदाहरण
. प्रीति सीखिए ईख सो पोर पोर रस होय । (शब्द॰) . पोर पोर तन आपनौ अनत बिधायो जाय । तब मुरली नंदलाल पै भई सुहागिन आय । -
रीढ़ , पीठ
उदाहरण
. मनमोहन खेलत चौगान । द्वारावती कोट कंचन में रच्यो रुचिर मैदान । यादव वीर बराए इक इक, इक हलधर, इक अपनी ओर । निकसे सबै कुँवर असवारी उच्चश्रवा के पोर ।
पोर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपोर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपोर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अंगुली की गांठ या जोड़, रीढ़ ऊख, बांस
पोर के अवधी अर्थ
- दे० पोढ़ (२)
पोर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उँगली की गाँठ 2. उँगली की दो गाँठों के बीच का भाग. 3. ईख, बाँस आदि में दो गाँठों के बीच का भाग
पोर के गढ़वाली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- उधर, उस तरफ
-
उधर ही कहीं;
उदाहरण
. पोर मंग -
उधर, वहां पर कहीं;
उदाहरण
. ओर- पोर - इधर-उधर
Adverb
-
that side.
उदाहरण
. पौर फन्डु
पोर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो गाँठों के बीच का बाँस का भाग
पोर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ईख की या उँगलियों की दो गाँठों के बीच का भाग
पोर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- उंगली, अंगूठे आदि का जोड़; दो जोड़ों या गांठों के बीच का स्थान ; शरीर का अंग ; पीठ , कमर
पोर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पौधे की गाँठ अथवा शरीर की जोड़, पोवरा;
उदाहरण
. उठत बाटे दरदिया ए रामा, पोरे-पोरे (लोकगीत)।
Noun, Masculine
- branch node, gnarl, body joint, organ joint, knuckle, etc.
पोर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बाँस आदिमे एक गिरहसँ दोसर गिरह धरिक भाग!
Noun
- span between two joints in finger, bamboo etc.
पोर के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- उँगली की गाँठ या जोड़ जहाँ से वह झुकती या मुड़ती है, टुकड़ा,पेरी, पहर का समय, मुख्य द्वार या दरवाजा, गत वर्ष।
पोर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा