पोरिया

पोरिया के अर्थ :

पोरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ या पैर की उँगलियों की पोरों में पहनने के लिए छल्ले के आकार का एक गहना जो विशेषकर चाँदी का बना होता है, यह छल्ले का सा होता है पर इसमें घुँघरू के गुच्छे या झब्बे लगे रहते हैं

    उदाहरण
    . सीता के पैर की उँगलियों में पोरिया सुशोभित है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौरिया

    उदाहरण
    . सो पोरिया ने प्रभुन कों खबरि करी।

पोरिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छल्ले के आकार का वह गहना जो हाथ या पैर के पौरों में पहना जाता है

पोरिया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • उँगलियों का छल्ला विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा