पोरसा

पोरसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पोरसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पानिक गहराइक एक मानः एक मनुष्यक उँचाइक बराबरि

Noun

  • a unit of depth equal to man's average height, fathom.

पोरसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुष, स्वामी

    उदाहरण
    . पारस नह नह पोरसो, पातर राखे पास । . सतगुरु पारस पोरसा आखै अभय भँडार ।

पोरसा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ खड़ा करने पर नीचे से ऊपर तक की उँचाई का माप

पोरसा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक आदमी की हाथ उठाकर लम्बाई जो पानी की गहराई नापने में मोटे तौर पर मानी जाती है

पोरसा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर से उठाये गये हाथ की ऊँगली तक की ऊँचाई;

    उदाहरण
    . एह पोखरा में दू पोरसा पानी बा।

Noun, Masculine

  • height from toe to the fingers of raised hands (used in the context of indicating depth of a water body).

पोरसा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खड़ी अवस्था में तलवा से लेकर उठे हाथ तक की ऊँचाई, साढे़ चार हाथ या प्राय: सात फुट की नाप; (यह हर आदमी पर भिन्न होता है) कुआँ, नदी आदि की गहराई नापने की एक इकाई

पोरसा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा