porT meaning in hindi

पोर्ट

  • स्रोत - पुर्तगाली

पोर्ट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंगूर से बनी हुई एक प्रकार की शराब

    विशेष
    . यह भभके से नहीं चुआई जाती, अंगूर के रस को धूप में सड़ाकर बनाई जाती है । इसमें मादकता नाम मात्र की होती है, इससे इसका सेवन पुष्टई के रूप में लोग करते हैं । इसे द्राक्षासव कह सकते हैं ।

  • समुद्र या नदी के किनारे वह स्थान जहाँ जहाज माल उता- रने या लादने या मुसाफिर उतारने या चढ़ाने के लिये बराबर आकर ठहरते हैं , बंदर , बंदरगाह , जैसे, कलकत्ता पौर्ठ
  • समुद्र के किनारे, खाड़ी या नदी के मुहाने पर बना हुआ या प्राकृतिक स्थान जहाँ जहाज तूफान से अपनी रक्षा कर सकते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा