पोटा

पोटा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पोटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • तराबोर

    उदाहरण
    . मेह सुजल पोटाँ महीं, सावण करता सैल ।

  • नाक का मल या श्लेष्मा, क्रि॰ प्र॰—बहना
  • वह स्त्री जिसमें पुरुष के से लक्षण हों, नृलक्षणा स्त्री, पुरुषलक्षणों से युक्त, जैसे, दाढ़ी या मूँछ के स्थान पर बाल उगना
  • चिड़िया का बच्चा जिसे पर न निकले हों , गेदा
  • दासी
  • पेट की थैली , उदराशय
  • अंकुर

    उदाहरण
    . नाभी माहिं भया कुछ दीरघ पोटा सा दरसाया ।

  • कलेजा , साहस , सामर्थ्य , पित्ता , जैसे,—किसका पोटा है जो उनके विरुद्ध कुछ कर सके
  • घड़ियाल
  • समाई , औकात , बिसात
  • आँख की पलक
  • उँगली का छोर

पोटा से संबंधित मुहावरे

  • पोटा तर होना

    पास में धन होने से प्रसन्नता और निश्चिंतता होना, पास में माल रहने से बेफ़िक्री होना

पोटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लहसुन यां प्याज, सूल पड़ने के समय मल में चिकनापन तथा नेटा के समान रहना, पेटी की थैली, सामर्थ्य, चिडिया का बच्चा, नाक का मल, अगुली का छोर

पोटा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • नाक के भीतर से निकला द्रव मैल, नेटा-पोटा, गंदगी

पोटा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाक से निकला हुआ अधिक प्ररस, छोटे-छोटे बच्चे

पोटा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • मीठी मीठी बातें करके स्वार्थ सिद्ध करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोबर का छोटा चेंबटा

पोटा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लहसुन प्याज आदि की गाँठ;

    उदाहरण
    . लहसुन के पोटा नखोर द।

Noun, Masculine

  • a pod of garlic onion etc.

पोटा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाकसँ बहराएल लजहा

Noun

  • mucus of nose, phlegm.

पोटा के मालवी अर्थ

  • गोबर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा