पोतल

पोतल के अर्थ :

पोतल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • गीली अथवा घुली वस्तु से लीपना, किसी वस्तु या धरातल पर गीली तह चढ़ाना

पोतल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उड़ते हुये सफेद कीड़े जो अनाज पर लग जाते हैं; त्तिली |

Noun, Feminine

  • a small winged insect of while colour found generally over the corn; butterfly.

पोतल के भोजपुरी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • गीली वस्तु की तह चढ़ाना;

    उदाहरण
    . देवाल चूना से पोतात बा।

Transitive verb

  • to coat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा