प्राज्ञ

प्राज्ञ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्राज्ञ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बुद्धिमान्, समझदार, चतुर
  • विज्ञ, पंडित, विद्वान

    उदाहरण
    . जाग्रत तौ नहीं मेरे बिषै कछु स्वप्न सुतौ नहिं मेरै विषै है । नाहिं सुषोपति मेरै विषै पुनि बिश्व हू तैजस प्राज्ञ पषै है ।

  • मूर्ख, बेवकूफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेदांतसार के अनुसार जीवात्मा
  • पुराणा- नुसार कल्किदेव के बड़े भाई का नाम
  • चतुर मनुष्य, बुद्धिमान व्यक्ति
  • एक प्रकार का शुक या तोता

प्राज्ञ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • prudent
  • intelligent, sharp, brilliant

प्राज्ञ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विद्वान्

Adjective

  • scholar.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा